
संवाददाता, दैनिक इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली – राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने देश के ओजस्वी व लोकप्रिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार गुप्ता और अंजनी कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
सनातन के उन्नयन के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार को धन्यवाद
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के प्रतिनिधियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और उन्नयन के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति को संरक्षित और सशक्त करने में सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए आभार
इस विशेष मुलाकात में जितेंद्र प्रताप सिंह ने महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन निर्विघ्न और भव्य रूप से संपन्न हुआ, जिससे विश्वभर से आए करोड़ों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने इस महायोजना को सनातन धर्म के प्रति वैश्विक संकल्प और निष्ठा को मजबूत करने वाला बताया और इसके सफल संचालन के लिए रक्षा मंत्री को साधुवाद ज्ञापित किया।
सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास
महासंघ के पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री को यह भी अवगत कराया कि संगठन सनातन धर्म के उत्थान और संरक्षण के लिए सतत प्रयासरत है। इस दिशा में महाकुंभ जैसे आयोजनों की सफलता भारत के आध्यात्मिक नेतृत्व को और सशक्त करेगी।