
दैनिक इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2025 :
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री अमित शाह भारतीय राजनीति के उन विरले नेताओं में से हैं, जिन्होंने अपने संगठनात्मक कौशल, राष्ट्रनिष्ठा और दूरदर्शी नेतृत्व से देश के प्रशासनिक तंत्र को सशक्त दिशा प्रदान की है।
श्री सिंह ने कहा कि अमित शाह जी ने अपने राजनीतिक जीवन में निरंतर जनसेवा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है। गृह मंत्री के रूप में उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा को नई मजबूती दी है तथा सहकारिता मंत्रालय के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर किया है। उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी बना है, जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि अमित शाह जी का जीवन भारतीय संस्कृति, संगठन शक्ति और निष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मिलकर भारत के पुनरुत्थान का जो संकल्प लिया है, वह आज जन-जन के मन में प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।
जितेंद्र प्रताप सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की कि श्री अमित शाह दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और अपने नेतृत्व, परिश्रम व समर्पण से भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर रहें। उन्होंने कहा कि अमित शाह जैसे कर्मयोगी नेता देश के लिए अमूल्य धरोहर हैं, जिनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी गृह मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता व समृद्धि के लिए संकल्प दोहराया।