लखनऊ में विदेशी वस्तुओं की होली दहन, अमेज़ॉन-फ्लिपकार्ट पर प्रतिबंध की मांग

स्वदेशी जागरण मंच के ‘स्वदेशी जन जागरण मार्च’ में गूंजा आत्मनिर्भर भारत का नारा

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ — स्वदेशी जागरण मंच ने रविवार, 10 अगस्त को राजधानी लखनऊ में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ ‘स्वदेशी जन जागरण मार्च’ का आयोजन किया। मार्च विकासनगर स्थित शंकर भगवान तिराहे से रानी लक्ष्मीबाई सेक्टर तिराहे तक निकाला गया, जहां विदेशी वस्तुओं की होली दहन और ‘टॉप’ के पुतले का दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।

यह कार्यक्रम स्वदेशी जागरण मंच अवध प्रांत, भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल और सहयोगी व्यापारिक संगठनों के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में अमृतेश कुमार मृत्युंजय, हनुमत सिंह, अमित सिंह, अमित अग्रवाल, कैलाश चंद शाह, कन्हैयालाल वर्मा, प्रेमचंद, अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, हेमराज, नवीन चंद्र गुप्ता, आशीष शर्मा, अभिषेक, रीना गुप्ता, अंजली सिंह, और नरेंद्र सिंह देवडी (मंडल अध्यक्ष, भाजपा) धर्मेन्द्र मिश्रा,जी एन भट्ट, देवजीत पाण्डेय, शिवपाल सिंह, नीलिमा त्रिपाठी, दिवाकर गुप्ता,पवन पराशर, चंद्राकर त्रिवेदी, देव जीत पाण्डेय, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, हनुमान पाण्डेय, बीएन शुक्ला,नागरिक,सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यापारी बंधु और विभिन्न समवैचारिक संगठन शामिल हुए।

इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया और अपने परिवार व परिचितों को भी स्वदेशी उत्पादों के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने का वचन दिया। वक्ताओं ने कहा कि देश का भविष्य स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग में ही निहित है। इससे स्थानीय व्यवसाय को बल मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और भारत आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनेगा।

कार्यक्रम के दौरान कई व्यापारियों ने अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि ये प्लेटफॉर्म छोटे व्यापारियों के अस्तित्व पर सीधा खतरा हैं और लोगों को इनसे खरीदारी बंद कर देनी चाहिए।

मार्च के अंत में आयोजकों ने जोर देकर कहा कि ‘लोकल के लिए वोकल’ होना आज की सबसे बड़ी देशभक्ति है और विदेशी कंपनियों के बहिष्कार से ही भारत आर्थिक रूप से मज़बूत बन सकता है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *