दैनिक इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली, 31 दिसंबर, 2024: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अपने संदेश में उन्होंने देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सफलता की कामना की।
श्री बिरला ने अपने संदेश में कहा, “नव वर्ष 2025 आप सभी के जीवन में नई खुशियां और उमंग लेकर आए। आपके सभी संकल्प पूरे हों और यह वर्ष आपके लिए सफलता और समृद्धि का प्रतीक बने। मेरी यही कामना है कि यह साल आपके और आपके प्रियजनों के लिए स्वास्थ्य, शांति और उन्नति लेकर आए।”
लोक सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “इस वर्ष हम सम्पूर्ण देश में संविधान उत्सव मना रहे हैं। यह एक सुनहरा अवसर है कि हम अपने संविधान का अध्ययन करें, इसके आदर्शों और मूल्यों को समझें और अपने जीवन में उतारें।” उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे नए वर्ष के संकल्पों में राष्ट्रहित को प्राथमिकता दें।
श्री बिरला ने बीते वर्ष के अधूरे संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “यदि बीते वर्ष के किसी संकल्प को पूरा करने में हम असफल रहे हों, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नए सिरे से प्रयास करें और सफलता की ओर बढ़ें। हर नया दिन नई उम्मीदों और संभावनाओं का संदेश लेकर आता है।”
लोक सभा अध्यक्ष ने राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए देशवासियों से अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हम जो भी योजना बनाएं, उसमें अपने राष्ट्र की उन्नति का विचार जरूर शामिल करें। सामूहिक प्रयासों से ही देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।”
श्री बिरला ने ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करते हुए कहा, “यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। आप सभी को नववर्ष की अनेक बधाई और मंगलकामनाएं।”
उनका यह संदेश न केवल व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का भी आह्वान करता है।