विकास, संस्कृति और सहयोग पर हुई सार्थक चर्चा — मुख्यमंत्री से मिलीं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष

राष्ट्र निर्माण की दिशा में मुख्यमंत्री योगी के योगदान के लिए दिया साधुबाद

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ, 8 मई — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष विभा सिंह जी से हुई इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में सतत विकास, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और सामाजिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

कुंवर रुद्र प्रताप सिंह जी जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं वो भी वंहा उपस्थित रहे इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण आचार्य भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने एवं वरिष्ठ तबला वादक डॉ पवन कुमार जी भी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री से हुई इस भेंट में प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करने, युवा पीढ़ी को भारतीय कला एवं अध्यात्म से जोड़ने और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय के माध्यम से राज्य के समग्र विकास की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

कुंवर रुद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक स्मृति चिह्न भेंट करते हुए उन्हें प्रदेश निर्माण की दिशा में उनके अथक प्रयासों और विकासोन्मुख नीति-निर्माण के लिए साधुवाद अर्पित किया। उन्होंने कहा कि “योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और आधारभूत संरचना तीनों स्तरों पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।”

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के विचारों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लोकहित में कार्य कर रही है और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी को सदैव प्राथमिकता दी जा रही है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *