
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। संस्कार भारती अवध प्रांत की साधारण सभा की बैठक निरालानगर स्थित विद्या भारती शोध संस्थान में आयोजित की गई। बैठक में नवीन कार्ययोजना पर चर्चा हुई, जिसमें 64 कलाओं को पांच विभागों में विभाजित कर संयोजकों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मैसूर मंजुनाथ की उपस्थिति में पांच विधाओं के विभिन्न आयामों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। मंचीय कला के संयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विभा सिंह को सौंपी गई, जो इस क्षेत्र में अपने समर्पण और अनुभव के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा, साहित्य कला की जिम्मेदारी डॉ. अशोक अग्निपथी, लोककला की डॉ. कुमुद सिंह, और कला धरोहर की जिम्मेदारी डॉ. प्रभाकर जौहरी को दी गई।
प्रांत महामंत्री अमित कुमार ने संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की भी घोषणा की। सह महामंत्री के रूप में चंद्रभूषण सिंह, मंत्री पद पर धर्मेंद्र सिंह और पुनीत स्वर्णकार, तथा मातृशक्ति प्रमुख के रूप में किरन श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि भारतीय संस्कृति और कलाओं के संवर्धन व संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से मंचीय कला के क्षेत्र में नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने और पारंपरिक मंचीय कलाओं को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। संस्कार भारती अपनी गतिविधियों के माध्यम से कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।