
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ |पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को “मृत्युकुंभ” कहे जाने पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेता नितिन अग्रवाल ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह करोड़ों सनातनियों की आस्था का अपमान है और विपक्ष का सनातन विरोध अब खुलकर सामने आ गया है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ की भव्यता सनातन विरोधियों को रास नहीं आ रही है, इसलिए दुष्प्रचार कर इसे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन देश-विदेश के श्रद्धालु महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिससे विपक्ष बौखला गया है।
नितिन अग्रवाल ने ममता बनर्जी से तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंदू आस्था का अपमान करना विपक्ष का मुख्य एजेंडा बन चुका है, लेकिन जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।