
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बूथ स्तर पर बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। प्रातः आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कैंट विधानसभा के बूथ संख्या 164 पर कार्यकर्ताओं के साथ सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के प्रयासों से ही भारत आज एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उनका सम्पूर्ण जीवन देश की एकता और अखंडता को समर्पित रहा।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आनंद द्विवेदी ने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 से उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया, जो सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने राजा राममोहन वार्ड के बूथ संख्या 283 पर, विधायक डॉ. नीरज बोरा ने उत्तर विधानसभा के बूथ संख्या 311 पर तथा विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने मैथिली शरण गुप्त वार्ड के बूथ संख्या 165 पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
