सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन का पुलिस आयुक्त को ज्ञापन

इंदिरानगर व निगोहा में हुई घटनाओं के बाद व्यापारी वर्ग में चिंता, पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

शादी-विवाह के सीजन से पहले सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की अपील

उदय राज दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 24 अप्रैल।
महानगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सर्राफा व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। इसी क्रम में आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर से मुलाकात कर सर्राफा कारोबारियों की जान-माल की सुरक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने इंदिरानगर थाना क्षेत्र के अमराई गांव स्थित मां शारदा ज्वेलर्स और निगोहा थाना क्षेत्र के न्यू लक्का ज्वेलर्स में बीते सप्ताह दीवार तोड़कर घटी चोरी की असफल घटनाओं का उल्लेख करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि यदि इन घटनाओं के अपराधियों को समय रहते नहीं पकड़ा गया, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं घट सकती हैं।

गश्त नहीं, सुरक्षा का भरोसा चाहिए


व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि महानगर के अधिकांश प्रमुख बाजारों में पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग न के बराबर है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में शादी-विवाह का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में बाजारों में भीड़भाड़ और मूल्यवान वस्तुओं की आवाजाही बढ़ेगी। ऐसे में बाजारों में पुलिस गश्त को और सघन किए जाने की आवश्यकता है।

प्रत्येक माह हो डीसीपी स्तर की बैठक


प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग रखी कि डीसीपी स्तर के अधिकारी के साथ हर माह सर्राफा व्यापारियों की बैठक आयोजित की जाए, ताकि स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा सके और दुकानों के आसपास नियमित गश्त व पुलिस पिकेट का प्रबंध सुनिश्चित हो सके।

व्यापारियों की ओर से रखा गया स्पष्ट संदेश


आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि संगठन व्यापारियों की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए निरंतर कार्यरत है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की ढिलाई को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस को चाहिए कि वह सर्राफा बाजारों में असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाए।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष राजेश सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, मोहित सोनी, निशांत दुबे और शंकर सोनी शामिल रहे।

व्यापारी वर्ग की यह सक्रियता यह संकेत देती है कि अब व्यवसायी वर्ग अपनी सुरक्षा को लेकर संगठित और सजग हो चुका है। प्रशासन को भी चाहिए कि वह इस संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *