
संविधान के मूल्यों और सामाजिक सौहार्द पर विचार-विमर्श

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,गाजीपुर, 19 फरवरी 2025 – गाजीपुर जनपद के जखनिया विकासखंड स्थित चुरामनपुर गांव में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के तत्वावधान में जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय संविधान के मूल्यों, आदर्शों और सामाजिक सौहार्द को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
गोष्ठी में सिद्धार्थ मौर्या (चेयरमैन प्रतिनिधि, वाराणसी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “संविधान का उल्लेख करना मात्र पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें इसे गहराई से समझने और आत्मसात करने की आवश्यकता है। जब हम अपने अधिकारों और कर्तव्यों को भलीभांति समझेंगे, तभी हम एक सशक्त समाज की स्थापना कर सकेंगे।”
नया सवेरा फाउंडेशन के अध्यक्ष नजमूस साकिब अब्बासी ने कहा, “मनुष्य को बार-बार अपने अधिकारों की याद दिलानी पड़ती है। हम सबसे समझदार प्राणी हैं, फिर भी समाज में सौहार्द और बंधुत्व स्थापित करने में असफल हो रहे हैं। हमें अपने अधिकारों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी हमारा समाज प्रगति कर सकेगा।”
गोष्ठी में सौहार्द थियेटर ग्रुप, आजमगढ़ द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मौर्या ने किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से नजमूस साकिब अब्बासी, मौलाना इकरामुद्दीन, रामअवध कुशवाहा, संतोष मौर्या, रामावतार मौर्या सहित सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस प्रकार के आयोजनों से न केवल संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज में समरसता और सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है। गोष्ठी में जिन विषयों पर चर्चा हुई, वे समकालीन सामाजिक परिवेश में अत्यंत प्रासंगिक हैं। समाज में जागरूकता और सकारात्मक संवाद की आवश्यकता है, जिससे आपसी बंधुत्व को सशक्त किया जा सके। सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की यह पहल निस्संदेह समाज में समरसता स्थापित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।