

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन की वृहत बैठक लखनऊ में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आनंद द्विवेदी ने की तथा मंच संचालन राहुल सेन ने किया। इस अवसर पर लखनऊ के साथ-साथ प्रतापगढ़ एवं हरदोई के विद्यालय प्रबंधक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में प्रबंधकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को खुलकर रखा, जिनका तत्काल समाधान किया गया। विशेष रूप से 9/4 की मान्यता के स्थायीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिक्षकों को कैशलेस व्यवस्था से आच्छादित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा इसके लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित कर सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा गया।
कुछ विद्यालय प्रबंधकों ने जलकर की समस्या पर गंभीर चिंता जताई और इसका समाधान निकालने का अनुरोध किया, जिस पर संगठन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शीघ्र ठोस उपाय करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को राजेश यादव, डा. अजीज खान, अनुराग उपाध्याय एवं आनंद द्विवेदी ने संबोधित करते हुए विद्यालयों की बेहतरी और प्रबंधकों के हित में महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में प्रमुख रूप से महासचिव आलोक पाण्डेय, संरक्षक के.के. दुबे, प्रवक्ता राहुल सेन सक्सेना, सोशल मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा, मीडिया प्रभारी लक्ष्मी कान्त तिवारी, सचिव लालमणि यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अजीज खान, उपाध्यक्ष श्री राजेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम शंकर राजपूत, ऋषभ यादव सहित बड़ी संख्या में प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्र लागू करने का आश्वासन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिया।