
सफल प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र, रोजगार और वित्तीय सहायता का आश्वासन
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित महामना मालवीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अंतर्गत समर्थ भारत अभियान के मार्गदर्शन तथा सेवा भारती के सहयोग से हुनर आधारित ए.सी., फ्रिज, आर.ओ. एवं वाशिंग मशीन रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच का समापन उत्सव संपन्न हुआ।
यह प्रशिक्षण 1 जून 2025 से निरंतर संचालित हो रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अधिकांश प्रशिक्षुओं को मित्सुबिशी और सैमसंग के चैनल पार्टनर द्वारा अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को फील्ड ट्रेनिंग के दौरान वृतिवेतन के साथ-साथ प्रतिमाह टी.ए. और डी.ए. भी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह में इन प्रशिक्षुओं ने नोएडा क्षेत्र में 200 एयर कंडीशनरों की सर्विसिंग कर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। इंटर्नशिप पूर्ण होने के पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
रोजगारोन्मुखी इस पहल के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को औजारों के साथ वित्तीय सहायता (बैंक लोन) की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। समापन अवसर पर सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल उपस्थित रहे। समर्थ भारत, नई दिल्ली के सह संयोजक राकेश कुमार गुप्ता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल ने मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर मित्सुबिशी के चैनल पार्टनर देवेश कुमार श्रीवास्तव, सेवा भारती के राकेश गंगवार, बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह, सेवा भारती के सुधीर गुप्ता, डॉ. चित्रा सक्सेना, डॉ चित्रा शुक्ला, डॉ. सुनील दास, नरेंद्र सिंह, ओ.पी. शुक्ला, पुष्कर केसरवानी, विभाग प्रचारक अनिल, प्रान्त स्वावलंबन प्रमुख त्रिभुवन, प्रान्त सेवा प्रमुख देवेंद्र अस्थाना, प्रोफेसर अरुण द्विवेदी, सी.एस. एस.के. पांडे, मेजर आनंद, व्यापारी नेता संदीप बंसल, भाग सेवा प्रमुख सतेंद्र, भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश तथा नगर कार्यवाह राजीव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ गायत्री मंत्र और दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात निकिता शर्मा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने सभी को आकर्षित किया। प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र से किया गया।
समर्थ भारत लखनऊ केंद्र के प्रमुख डॉ. विवेक ने समापन अवसर पर सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र जागरण और स्वावलंबन की दिशा में यह अभियान समाज में आत्मगौरव की भावना को सशक्त बना रहा है।
