हेमवती नंदन बहुगुणा की 103वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ योजना भवन में भजन, पुष्पांजलि संग आयोजित हुआ गरिमामय कार्यक्रम

राज्य सरकार की श्रद्धांजलि से झलका स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 25 अप्रैल 2025 —उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की 103वीं जयंती पर लखनऊ स्थित योजना भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का संयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्मृति समिति, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने बहुगुणा जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा, “हेमवती नंदन बहुगुणा जी न केवल एक सच्चे राष्ट्रवादी नेता थे, बल्कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास की नींव को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, और विधायक डॉ. नीरज बोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बहुगुणा जी के सिद्धांतों, उनकी दूरदृष्टि और राजनीतिक शुचिता को याद किया।

कार्यक्रम में भजन प्रस्तुति के माध्यम से भी बहुगुणा जी को श्रद्धांजलि दी गई। प्रसिद्ध गायिका विभा सिंह की भावपूर्ण प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया।

इस अवसर पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भावुक स्वर में अपने पिता को स्मरण करते हुए कहा, “हेमवती जी का संपूर्ण जीवन सेवा, संघर्ष और सिद्धांतों के लिए समर्पित था। उनके विचार आज भी हमें लोकतंत्र की सही दिशा में चलने की प्रेरणा देते हैं।”

रीता बहुगुणा जोशी के साथ कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें पंडित कृष्ण कुमार तिवारी, छोटे भाई नरेंद्र मृदुल एवं योगेश सोनी भी शामिल थे। सभी ने मिलकर स्व. बहुगुणा जी की प्रतिमा पर श्रद्धा अर्पित की।

यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि समारोह था, बल्कि यह राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों के योगदान को सम्मान देने की परंपरा का प्रमाण भी बना। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की सक्रिय भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में ऐसे महान नेताओं की स्मृति सदैव जीवित रखी जाएगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *