18 यूनिट रक्तदान एवं 200 मरीजों को फल वितरण कर मनाया जन्मदिन

समाजसेवा के साथ जन्मदिन का अनूठा जश्न

पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश

दैनिक इडिया न्यूज़ ,लखनऊ।लायन्स क्लब आकांक्षा गोल्ड ने क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन पवन शर्मा का जन्मदिवस समाजसेवा के रूप में मनाते हुए एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद पॉली क्लिनिक, निराला नगर में किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर एवं मरीजों के बीच फल वितरण जैसी मानवसेवा की गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायन्स क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण और समाजसेवी शामिल हुए। विशेष रूप से लायन्स क्लब 321 B1 के मंडलाधीश लायन डॉ. आर. सी. मिश्रा, विवेकानंद पॉलीक्लिनिक के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद, क्लब के वर्तमान एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मुकेश जैन, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन परमजीत सिंह, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दलजीत सिंह टोनी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विश्वनाथ चौधरी, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बी. एम. श्रीवास्तव, वरिष्ठ लायन मनोहर श्याम श्रीवास्तव सहित लायन नवीन झींगरन, सुदीप कुलश्रेष्ठ, विनीत श्रीवास्तव, अशोक गौतम, विशाल मिश्रा, आनन्द अरुणेश और अध्यक्ष लायन्स क्लब आकांक्षा गोल्ड तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर करीब 200 मरीजों को फल वितरित किए गए। वितरण के लिए कपड़े के थैलों का उपयोग किया गया, जिससे प्लास्टिक मुक्त समाज और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सका। साथ ही 18 यूनिट रक्तदान भी किया गया, जो जरूरतमंद रोगियों के लिए अमूल्य सहयोग साबित होगा।

गौरतलब है कि लायन पवन शर्मा का जन्मदिवस समाजसेवा को समर्पित करने की यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने वाली रही। ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *