CM योगी ने सिसवा अनन्तपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण किया

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर के सिसवा अनन्तपुर सहजनवां में 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में बालकों के लिए दो विद्यालय पहले से संचालित थे, लेकिन बालिकाओं के लिए अलग से आश्रम पद्धति का विद्यालय संचालित नहीं हो पा रहा था। समाज कल्याण विभाग ने अब बालिकाओं के लिए भी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की श्रृंखला को आगे बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रदेश के हर ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय बनाने और उन्हें कक्षा 6 से 12वीं तक चलाने की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा में दिया गया कोई भी योगदान व्यर्थ नहीं जाता और यह समाज को बेहतर सुविधा प्रदान करती है। सरकार की पहल से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई प्रगति देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों के रहने, खाने-पीने और पढ़ने की व्यवस्था पूरी तरह से सरकार द्वारा की गई है। यह देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि शिक्षा किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास की सबसे प्रमुख आधारशिला है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके, इसी क्रम में आज आश्रम पद्धति के इस विद्यालय का अनन्तपुर गांव में उद्घाटन हो रहा है। उद्घाटन के साथ ही बालिकाओं का प्रवेश भी हो गया है। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, वृक्षारोपण और सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जोड़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 करोड़ रुपये की लागत से बना यह विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और लगभग 500 छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करेगा। यहां पर समाज कल्याण विभाग से हर एक सुविधा निरंतर प्राप्त होगी। सहजनवां, गोरखपुर और पूर्वांचल की बालिकाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के आश्रम पद्धति विद्यालय बनाए जा रहे हैं। जनजातीय क्षेत्रों के बच्चों के लिए एकलव्य विद्यालय के माध्यम से उनके उत्तम अध्ययन और रहने-खाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश सरकार ने आश्रम पद्धति विद्यालयों की तर्ज पर मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण की कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहजनवां में अटल आवासीय विद्यालय को भी प्रारंभ कर दिया गया है। यह विद्यालय उन बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता निर्माण श्रमिक हैं और जिन्होंने भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण कराया है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत बच्चों के सभी प्रकार के खर्चों को सरकार और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर में अच्छी फैकल्टी और टीचर्स हैं। जिलाधिकारी, सीडीओ, नगर आयुक्त, बीडीओ, डॉक्टर और इंजीनियर भी जाकर वहां क्लास लेते हैं। छात्र इस कक्षा से साक्षात या वर्चुअली जुड़कर लाभ ले सकते हैं और स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के योग्य बना सकते हैं।

इस अवसर पर समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने कहा कि यह विशेष रूप से बेटियों के लिए गौरव का क्षण है। सहजनवां गोरखपुर में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। हमारी बेटियां इसमें रहकर शिक्षा प्राप्त करेंगी और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाते हुए प्रदेश और देश को ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार गांड, अन्य जनप्रतिनिधिगण और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *