राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने राष्ट्र गौरव और भारत विजय के लिए बालकराम से की प्रार्थना

अयोध्या के रंगमहल में संपन्न हुआ विशेष पूजन, पहलगाम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

संस्कृतभारती के पदाधिकारियों ने की आतंकवाद के समूल नाश की प्रार्थना

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,अयोध्या। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अयोध्या में बालरूप में विराजमान प्रभु श्रीराम के दिव्य व भव्य स्वरूप के समक्ष राष्ट्र की रक्षा, भारत की विजय एवं आतंकवाद पर निर्णायक सफलता की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना की। रंगमहल स्थित राम दरबार में सपरिवार पूजन-अर्चन कर उन्होंने पहलगाम में शहीद हुए आम नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और भारतीय सेनाओं की शक्ति व पराक्रम के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।

जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोटि-कोटि भारतीयों की भावनाओं के अनुरूप, आतंकिस्तान को उचित और समयोचित दंड देकर पहलगाम की शहादत का करारा उत्तर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय भारत की सामरिक शक्ति और आंतरिक एकता के प्रदर्शन का है।

इस अवसर पर संस्कृतभारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पंडित ने भी संस्कृतभारती न्यास, अवध प्रांत के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ संयुक्त रूप से प्रार्थना की। उन्होंने राष्ट्र कल्याण के साथ-साथ पाकिस्तान पर निर्णायक और सफल कार्रवाई की कामना की, जिससे आतंकवाद का समूल नाश संभव हो सके। भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए दोनों वक्ताओं ने समस्त देशवासियों से एकजुट होकर सेना के समर्थन की अपील की।

पूरे आयोजन का उद्देश्य न केवल आध्यात्मिक साधना था, बल्कि राष्ट्र जागरण और जनचेतना को सशक्त बनाना भी था। उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय एवं जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपने राष्ट्रप्रेम और बलिदान के प्रति निष्ठा को प्रकट किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *