वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया
मऊ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री बुद्धसागर मित्र के मार्गदर्शन में दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक मनाये जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में जन-जन तक विधिक जागरुकता एव समाज कल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों द्वारा माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ द्वारा प्राप्त पम्फलेट को जन-जन तक पहुचाने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सब्जीमण्डी, वैक्सीनेशन सेन्टर व धार्मिक स्थलों पर पहुचकर उपस्थित जन को पम्फलेट वितरित किया गया। इसके साथ ही साथ मेउडी कला रतनपुरा मऊ व हलधरपुर, मुहम्मपुर बरहिया, मऊ में एन0जी0ओ0 के सहयोग से नुक्कड़ सभा आयोजित कर समाज कल्याण योजनाओं व विधिक सेवाओं के बारे में जानकरी प्रदान की गयी। साथ ही साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ के तत्वावधान में विक्ट्री इण्टर कालेज व दाहरीधाट मऊ में समाज कल्याण योजना, एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं समाज कल्याण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसी क्रम में सेन्ट्रल बार एसोशिएसन मऊ के अध्यक्ष/मंत्री के साथ विधिक जागरुकता कार्यक्रम को गॉव-गॉव फैलाये जाने हेतु समस्त अधिवक्ताओं को सूचित कर दिनांक 08.10.2021 को विधिक जागरुकता शिविर/कार्यशाला के आयोजन हेतु बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों से प्रस्ताव रखा गया, जिसके लिए पदाधिकारियों द्वारा सहर्ष स्वीकृत प्रदान की गयी।