ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
संस्कृत भारती न्यास अवधप्रान्त के अध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संदेश में कहा भारत की नव निर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति महोदया को अंतर्मन पटल से कोटि कोटि शुभकामनाए प्रेषित कर गर्व की अनुभूति हो रही है।अनंत संघर्षो से गुजर कर हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत व विपरीत परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर आज विश्व पटल पर नारी सशक्तिकरण की अप्रतिम मिसाल प्रस्तुत की। श्री सिंह ने कहा एक सामान्य परिवार में जन्मी, जनजातीय गौरव एवं नारी सशक्तिकरण की प्रतीक माननीया द्रोपदी मुर्मू जी को भारत की 15वीं महामहिम राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके प्रशासनिक व सार्वजनिक अनुभव का लाभ पूरे राष्ट्र को मिलेगा।