लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को लखनऊ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तीन दिवसीय कार्यक्रम और एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 26 से 28 सितंबर प्रस्तावित था। बाद में इसे 28 से 30 सितंबर किया गया। पीएम मोदी के विदेश दौरा होने के कारण इसमें बदलाव किया गया है। अब यह आयोजन पांच से सात अक्टूबर के बीच होगा। इसमें सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और अफसर शामिल होंगे।आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित अर्बन कान्क्लेव में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय अब तक किए गए कार्यों व भविष्य की योजनाओं की जानकारी देगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस आयोजन में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग विषयों पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें शहरों में भविष्य में होने वाले बदलाव पर भी मंथन होगा।प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 75 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी सौंपने की तैयारी कर रही है। साथ ही शहरों में नगरीय बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों को भी हरी झंडी दिखाकर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए पिछले दिनों नई दिल्ली में शहरी विकास और आवास मंत्री हरदीप पुरी के साथ कई चरण की चर्चा भी कर चुके हैं।नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि इस कार्यक्रम में नगरीय विकास से संबंधित 75 नई तकनीक पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से भी एक प्रदर्शनी लगेगी। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी शहरों में हुए विकास का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश भर के नगर विकास विभाग से जुड़े अधिकारी व विशेषज्ञ भाग लेंगे।बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इसी महीने अलीगढ़ का दौरा किया था। वहां उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। पीएम मोदी फिर यूपी के दौरे पर आ रहे हैं।
2021-10-01