दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 76वें आर्मी डे के कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।भारतीय सेना के मध्य कमान के सूर्य खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शौर्य कलाओं का प्रदर्शन वीर सैनिकों ने किया आप को बता दें कि भारतीय सेना द्वारा दूसरी बार सेना दिवस का कार्यक्रम दिल्ली के बाहर आयोजित किया गया है।इस दौरान सूर्य खेल परिसर में परेड के बाद शौर्य संध्या का आयोजन किया गया। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सूर्या ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह में पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने भारतीय सेना के साहस और वीरता की सराहना की।कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने हमेशा हमारे देश की संप्रभुता पर किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी भारत को सुरक्षित रखेगा।
सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने देश की रक्षा में उनके योगदान के लिए सभी भूतपूर्व सैनिकों के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।उन्होंने आश्वासन दिया कि सूर्या कमान सभी पूर्व सैनिकों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर सक्रिय कदम उठा रही है। भूतपूर्व सैनिक दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ओबीई द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में मनाया जाता है।जो 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। तीनों सेवाओं के भूतपूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार विजेता, वीर नारियां इस अवसर पर पूर्व सैनिकों की विधवाएं और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।इस अवसर पर सूर्या कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित की और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्री से राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष ने भी किये भेंट
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी सिंह ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से मुलाकात कर राजधानी लखनऊ के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा कर करने के बाद रक्षा मंत्री की कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा -रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे।रक्षा मंत्री एयरपोर्ट से सीधे कालीदास मार्ग आवास गए। आवास से निकल कर सीधे सेना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए।15 जनवरी को हरदोई रोड स्थित देवलोक लॉन में आयोजित “व्यापारी स्नेह मिलन” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।इसके बाद आईएमआरटी, बिजनेस स्कूल, गोमती नगर में पूर्व पार्षद, वरिष्ठ और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक व संवाद करेंगे।दोपहर में सूर्या खेल परिसर, कैंट में आयोजित ‘शौर्य संध्या’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
16 जनवरी को मान लॉन पुरनिया अलीगंज में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर में चौक स्थित अटल कन्वेंशन सेंटर में स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंध एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम के उपरांत लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम को दिल्ली रवाना होंगे।