दैनिक इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली, 7 अक्तूबर 2024: लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री बली राम भगत की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों, और लोक सभा एवं राज्य सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री बली राम भगत, स्वतंत्रता सेनानी और संसदीय प्रक्रिया के विशेषज्ञ, 5 जनवरी 1976 को पांचवीं लोक सभा के अध्यक्ष चुने गए थे। उनका संसदीय अनुभव समृद्ध था, और उन्होंने अंतरिम संसद समेत पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं लोक सभा में सदस्य के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, उन्होंने वित्त, योजना, रक्षा, विदेश मामले, विदेश व्यापार और आपूर्ति, इस्पात और भारी इंजीनियरिंग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवाएं दीं।
श्री भगत फरवरी 1993 से चार महीने तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और 30 जून 1993 से 1 मई 1998 तक राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे। उनका 2 जनवरी 2011 को नई दिल्ली में निधन हो गया, लेकिन उनकी उपलब्धियां और योगदान सदैव याद किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम संसदीय अनुभव और राष्ट्र की सेवा में श्री बली राम भगत की भूमिका को स्मरण करने और सम्मान देने का एक सशक्त उदाहरण था।