पं. प्रदीप मिश्रा के व्यंग्य से गायत्री परिवार के लाखों कार्यकर्ताओ में आक्रोश

हरिंद्र सिंह दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।इस दिनों बैतूल में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है। जिसमे लाखो लोग कथा श्रवण करने जा रहे है। इसी आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के भी सैकड़ो परिजन भारतीय संस्कृति के निमित्त सेवा कार्य मे लगे थे। इसी बीच प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो आंधी की तरह देश भर में वायरल हो गया जिसमें वे गायत्री परिवार के मूल मंत्र हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा। हम बदलेंगे, युग बदलेगा। वाक्य को मजाकिया लहजे में पेश किया गया जिससे कारण लाखो

कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि प्रदीप मिश्रा जी विद्वान है तो इन्हें गायत्री परिवार जैसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था पर ऐसी व्यंगात्मक बातें नहीं कहना चाहिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण, राष्ट्र उत्थान से लेकर शत सूत्रीय कार्ययोजना, सम क्रांति आंदोलन, पंच महाभियान, निर्मल गंगा जन अभियान, चरुमित्र तरु पुत्र, वृक्ष गंगा अभियान, व्यसन मुक्त भारत,

भारतीय संस्कृति की ऋषि प्रणीत संस्कार परंपरा के पुनर्जीवन तथा भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति बनाने के लिए जो सृजनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। पहले वे इन कार्यो को भी देखे। अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा किए जा रही सृजनात्मक गतिविधियों को जानकारी क्या आपको है? गायत्री परिवार को सारी गतिविधियां पारदर्शी और रचनात्मक होती है। गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी के ध्रुव वाक्य अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है के तहत सुधार की प्रक्रिया पूर्णत: वैज्ञानिक है जो जैसा सोचता है वो वैसा बन जाता है। इस अवधारणा पर लाखों जीवनों का कायाकल्प हुआ है । 100 वर्षों से अधिक निरन्तर व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की योजनाएं गायत्री परिवार द्वारा सफलतम रूप में चल रही है। ऐसे में किसी कथावाचक को हमारी संस्था पर आक्षेप करने का अधिकार नही गायत्री परिवार के जिला है। पंडित मिश्रा को अपने इस कृत्य समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने कहा का स्पष्टीकरण देना चाहिए। संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत अध्यक्ष श्री जेपी सिंह अपने बयान में कहा है कि प. मिश्रा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

परीक्षा में पास होने का टोटका बताने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा 8वीं में फेल हुआ या पास

पढ़ाई ना करने वाले बच्चों को पास कराने का दावा करने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा आठवीं में फेल हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अगर किसी बच्चे ने पढ़ाई नहीं की है तो शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने पर वह पास हो जाएगा।

सीहोर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने दावा किया है कि लोगों को परीक्षा में ज्ञान देने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा खुद कक्षा आठवीं फेल हो गया है। कांग्रेस नेता ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रदीप मिश्रा सच बोल रहे हैं, तो सारे स्कूल और अस्पताल को बंद कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सुनने में आ रहा है कि उनका खुद का बेटा भी फेल हो गया है तो क्या उसने आधा अनुष्ठान किया था। क्या बेलपत्री पर शहद अच्छे से नहीं लगाया था।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *