दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम अयोध्या में पूरे विधि-विधान से विराजमान होने जा रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ इसी कड़ी में एक हफ्ते पहले से ही राजधानी लखनऊ या फिर कहें लक्ष्मण पूरी हर तरह से राम की भक्ति में भक्तिमय में हो गया है। आलम यह है कि जय श्रीराम की गूंज हर ओर सुनाई दे रही है। अयोध्या में भव्य आयोजन को लेकर 22 जनवरी को देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहें और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस समय इस ऐतिहासिक क्षण को हर कोई जी भर कर जी रहा है। वहीं लखनऊ के सिल्वर लाइन अपार्टमेंट से बीबीडी होते हुए दयाल रेसीडेंसी , गणेश पुर होते हुए आखिरी में सिल्वेश्वर नाथ मंदिर तक शोभायात्रा पहुंची । जहां पर एक भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ,जिसमें जी भर के लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए नृत्य किया भगवान राम के बाल रूप से लेकर युवा रूप तक की आरती पूजन किया मंगल गीत गाया और सामूहिक सुंदर काण्ड का पाठ किया शोभा यात्रा के दौरान हर्षोउल्लास का आलम है। खुशी से हर कोई झूम रहा है। यह एक ऐतिहासिक पल है।
बाबा सिल्वेश्वर नाथ समिति के पदाधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को बातचीत के दौरान कहा कि एक भव्य आयोजन है और आज के दिन यानी 22 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया है आप सभी आम जन मानस भण्डारे का प्रसाद ग्रहण हेतु निमंत्रित किया। प्रभु श्री राम का आशिर्वाद प्राप्त कर आपने आप को सौभाग्यसाली बनायें।