ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
05जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस पर ई पार्क महानगर विस्तार मे महानगर विस्तार जनकल्याण समिति व वारियर्स डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर श्री जे पी सिंह मुख्य अतिथि ने सहभागियों को पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक संतुलन हेतु वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी का वृहद पौधारोपण के लिए आवाह्न किया।
पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं-जेपी सिंह
श्री सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। पौधे हमारे जीवन को स्वस्थ, प्रसन्न व सहज बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर श्री गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी ,संकाय सदस्य, छात्र, छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के वृक्षारोपण लगाकर उल्लास पूर्ण ढंग से पर्यावरण के प्रति समर्पण भाव प्रस्तुत किया। श्री जे पी सिंह,सचिव ने सभी उपस्थित सुधीजनों को धन्यावाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किआ।