जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में 12 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्पन्न

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज

मऊ । जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जहां पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी, जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2022 में बने नये मतदाताओं जिन्होने अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर मतदाता होने का गौरव हासिल किया है, उन्हे ईपिक मतदाता कार्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही आहवान किया गया कि आप अपने मत का प्रयोग किसी राजनैतिक दलों के द्वारा किसी प्रलोभन बिना निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि आपका एक ही मत अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए उपयोगी है। साथ ही जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 के दौरान निर्वाचन संबंधी सुपरवाइजर/बी0एल0ओ0 के दायित्वों का कुशलता, लगन, निष्ठा व इमानदारी के साथ निर्वहन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि देश में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया। इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना, विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है।
जिलाधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझ कर करें क्योकि यह आपका अधिकार है आपके मत से ही सरकार बनती है, इस लिए मतदान के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। जिलाधिकारी द्वारा नये मतदाताओं से अपील किया गया कि जिनकी उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिये हो और उनका पंजीकरण नहीं हो पाया है, तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है कि नामांकन के 10 दिन पहले तक नये मतदाता अपना पंजीकरण कराकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर मत देने का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। तत्तपश्चात् जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नये मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश, की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मार्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, प्रशिक्षु/खण्ड विकास अधिकारी परदहां/सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्षिता तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *