वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जनपद के मधुबन तहसील अन्तर्गत तिनहरी ग्राम में श्री सुरेश तिवारी के यहाँ समस्त पापनाशिनी , जनउद्धारक श्रीमद्धभागवत साप्ताहिक कथा का आयोजन हुआ है । चौथे दिन की कथा कहते हुए ब्यासपीठ पर विराजमान श्री चतुर्वेदी जी नें बताया कि प्रभुता मिलनें के बाद किसे घमण्ड नहीं हो जाता है इसलिए इस दोष से बचने के लिए हमेंशा प्रभु से प्रार्थना करना चाहिए , ईश्वर की कृपा से ही इस दोष से बचा जा सकता है ।