दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ।अंकुरण पब्लिक स्कूल तिवारीगंज ने अपने स्थापना दिवस के शुभावसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो उनके अभिभावकों के साथ मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ,अमित कुमार सिंह सहायक सेनानायक, अजय कुमार मिश्र सहायक कमिश्नर जीएसटी की गरिमामय उपस्थिति मे निदेशक लवलेश सिंह के साथ माँ स्वरस्वती के पूजन अर्चन दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारम्भ किया। नन्हें मुन्नें बच्चों के एक के बाद एक कार्यक्रमोकी प्रस्तुति ने समस्त उपस्थित आमंत्रित अतिथियों को आनंद विभोर कर दिया।अमित कुमार सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर मोबाइल से दूरी बनाए रखने की सलाह दी।अजय कुमार मिश्र ने बच्चों को प्रोत्साहित कर खेल खेल मे शिक्षा के महत्व को बताया।मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने अंकुरण विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर उन्नयन 2024 के आयोजन हेतू लवलेश सिंह निदेशक, प्रधानाचार्य, शिक्षकों,कर्मचारीगणों सहित नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रशंसा करते हुए अमित कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्र के भावों का समर्थन करते हुए बच्चों को संस्कार,नैतिक शिक्षा पठन पाठन के साथ खेल कूद के माध्यम से सर्वांगीण विकास करने हेतू विद्यालय प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने प्रस्फुटित अंकुरण विद्यालय को विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए बटवृक्ष का आकार लेने का शुभाशीष प्रदान किया। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम सहभागी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदत्त कर उत्साहवर्धन किया।
2024-04-01