
लखनऊ, दैनिक इंडिया न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन मुंशी पुलिया इकाई द्वारा AIT इंस्टिट्यूट, मुंशी पुलिया (निकट पेट्रोल पंप) के सौजन्य से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिलाओं को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रयासों की सराहना की गई।
सम्मान के साथ उल्लास भी
कार्यक्रम में केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि उत्सव का माहौल भी देखने को मिला। सम्मानित महिलाओं के बीच अंताक्षरी प्रतियोगिता, गायन और नृत्य का आयोजन किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह बना रहा।
उपस्थित गणमान्य जनों के विचार
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, इंदिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल और मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जायसवाल सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। अधिकारियों ने महिलाओं के योगदान को सराहते हुए कहा कि वे समाज की सशक्त नींव हैं, और उनकी भागीदारी हर क्षेत्र में अनुकरणीय है।
कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को सम्मानित किया, बल्कि सशक्तिकरण और समानता के संदेश को भी मजबूती से आगे बढ़ाया।