अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बाराबंकी, दैनिक इंडिया न्यूज़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा “स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर एक्टिविटी” कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन विकास खंड बंकी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जहांगीराबाद में किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा, उप शिक्षा निदेशक जीवेंद्र सिंह एवं परियोजना विशेषज्ञ सरिता सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

समारोह में मिशन शक्ति, सुरक्षित बेटी-सुरक्षित समाज, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों पर बल दिया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की छात्राओं द्वारा टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) एवं “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” के अंतर्गत स्कार्फ से सुसज्जित प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई, जिसे अधिकारियों ने सराहा।

  • केजीबीवी फतेहपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
  • केजीबीवी बंकी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
  • केजीबीवी मसौली की छात्राओं ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बेटियों के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे महिला सुरक्षा अभियानों पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने महिलाओं को संस्कृति एवं समाज का आधार बताते हुए उनके सम्मान एवं सृजनात्मक कार्यों की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने टीएलएम प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साकार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “जहां नारी की पूजा होती है, वहीं देवताओं का वास होता है।”

समारोह में शिक्षा एवं बालिका सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों एवं अधिकारियों में शामिल रहे—

  • खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा सुषमा सेंगर
  • खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आराधना अवस्थी
  • जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा
  • जिला नोडल मीना मंच पारुल शुक्ला
  • जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल
  • जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक
  • जिला गाइड कैप्टन ऋतु अग्निहोत्री
  • केजीबीवी वार्डेन पुष्पा त्रिपाठी, पूनम मिश्रा
  • शिक्षिका सारिका, आशा मल्होत्रा, पूनम शर्मा, ममता देवी, गरिमा मिश्रा, दिव्या त्रिवेदी, वैशाली सक्सेना, वैशाली गुलशिया, विजय लक्ष्मी, अमिता रस्तोगी

समारोह में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्र शेखर यादव, खंड शिक्षा अधिकारी देवा राम नाथ यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर रमेश चंद्रा, अभिषेक सिंह, डॉ. देवेंद्र द्विवेदी, पुनीत श्रीवास्तव, नंदन पांडेय, पंकज वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुभाष तिवारी ने किया। इस आयोजन ने महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया और यह सुनिश्चित किया कि बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सभी प्रयास किए जाएं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *