ब्यूरो डेस्क
मधुबन। मधुबन तहसील अंतर्गत आने वाले गांव करौंदी नरायनपुर में ईट के भट्टे पर बालू लगे अंबार गिरने से मौके पर ही सद्दूपुर विशुनपुर निवासी रामकिशुन राजभर उम्र 42 की दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वही परिवार जन घटना को सुनें तो पैर तले जमीन खिसक गई ।जहां पूरे गांव में सन्नाटा एवं मातम छाया हुआ । तो वही परिवार जन का करुण क्रंदन से रो रो कर बुरा हाल है। ख़बर लिख़ने तक शव को घर पर ही रखा गया था।
2022-02-09