अमृत महोत्सव के लिए संघ कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

 डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय


 मधुबन, मऊ। भारत के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ वर्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।
 इसी क्रम में मधुबन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ के प्रांगण में 20 तारीख को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम में मधुबन से लगभग 500 मोटरसाइकिल से कार्यकर्ता जाएंगे । इसके पश्चात तहसील मधुबन के दोहरीघाट व फतेहपुर मंडाव ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों में अमृत महोत्सव रथ घूमेगा।जिसका नाम रामप्रसाद बिस्मिल रथ होगा ।यह रथ दोहरीघाट ब्लॉक में  21 नवम्बर को गोंठा, 22 नवम्बर को रामपुर धनौली, 23 नवम्बर को कोरौली, 24 नवम्बर को कुरंगा, 25 नवम्बर  को रसूलपुर, 26 नवम्बर को सूरजपुर, 27 नवम्बर को दरगाह, 28 नवम्बर को जजौली, 29 नवम्बर को भैरोपुर, 30 नवम्बर को नगर पंचायत दोहरीघाट में तथा 1 दिसंबर को दुबारी, 2 दिसंबर को गजियापुर, नेवादा गोपालपुर, 3 दिसम्बर को मर्यादपुर, कमलसागर, 4 दिसम्बर को नेमडाड़, केशवपुर सुल्तानीपुर, 5 दिसम्बर को फतेहपुर, 6 दिसम्बर को नगर पंचायत मधुबन, 7 दिसम्बर को हरियांव, 8 दिसम्बर को परसुपुर, मलकौली, 9 दिसम्बर को मीरपुर दरियाबाद में रहेगा। जहाँ वक्ताओं द्वारा भारत के स्वातंत्र्यसमर में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर क्रांतिकारियों की जीवनी पर चर्चा, भारत माता पूजन व सामूहिक वंदे मातरम गान होगा।बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्रीमान विनोद जी, खंड कार्यवाह घनश्याम जी, नगर कार्यवाह रामचंद्र जी, सहखंड कार्यवाह अनिकेत जी, सहनगर कार्यवाह योगेश जी, अमित गुप्ता, अशोक राजभर, राजीव गुप्ता, गोपाल गोंड़, विपिन जायसवाल, बिपिनचंद्र मल्ल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *