दैनिक इंडिया न्यूज़ पंकज झा
थाना जीआरपी मिर्जापुर पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से 30 अदद आफिसर च्वाइस नाजायज अंग्रेजी शराब प्रत्येक की धारिता 180एमएल कुल मात्रा 5.4 ली0 कीमत करीब 3600 रुपये सहित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार –
रेलवे में हो रही अपराधिक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री प्रकाश डी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुंवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में थाना प्रभारी निरी0 श्री राम दवर यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 राम सिंह यादव मय हमराह कर्मचारीगण के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के पीएफ 2/3 के हावड़ा छोर पर बरगद के पेड़ के पास बेंच पर वहद क्षेत्र थाना जीआरपी मिर्जापुर से एक नफर अभियुक्त सोनु कुमार पुत्र बौधू यादव निवासी ग्राम बरौनी -2 थाना तेघरा जिला बेगुसराय बिहार उम्र 28 वर्ष के कब्जे से एक अदद नीले रंग के पिट्ठू बैग में 30 अदद आफिशर च्वाईस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की धारिता 180 ML कुल 5.40 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/25 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।