Dainik india news,लखनऊ, 24 अगस्त: नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम की त्रैमासिक (जनवरी-मार्च 2024) डेल्टा रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकासखंड ने ओवरऑल परफॉर्मेंस में टॉप स्थान हासिल किया है। वहीं, जोन-2 उत्तर भारत में हरदोई का संडीला पहला और अमेठी का जगदीशपुर दूसरा स्थान प्राप्त कर सका।
नीति आयोग ने 40 प्रमुख संकेतकों के आधार पर यह रैंकिंग जारी की है, जिसमें श्रावस्ती का जमुनहा विकासखंड अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए अव्वल रहा। इस प्रदर्शन को योगी सरकार के प्रयासों का नतीजा माना जा रहा है, जिसमें सरकार ने विकासखंडों को मुख्यधारा में लाने के लिए योजनाओं को प्राथमिकता दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर श्रावस्ती के जमुनहा, हरदोई के संडीला, और अमेठी के जगदीशपुर विकासखंडों को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के समर्पित प्रशासन और अनुशासित जनता की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया।
मुख्य बिंदु:
- श्रावस्ती के जमुनहा विकासखंड ने ओवरऑल परफॉर्मेंस में टॉप रैंकिंग हासिल की।
- जोन-2 नार्दन इंडिया में हरदोई का संडीला पहले और अमेठी का जगदीशपुर दूसरे स्थान पर।
- योगी आदित्यनाथ ने विकासखंडों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दी बधाई।