आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव जीत पर भाजपा नेताओं के ट्वीट/ स्लोगन

1.आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2.रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत को 2024 में होने वाले आम चुनाव के लिए जनता का संदेश बताया है। सीएम योगी ने कहा कि यह जीत भाजपा की नीतियों और पीएम मोदी के लिए लोगों के विश्वास का परिणाम:मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ

3आजमगढ़ और रामपुर की जनता ने हमे अपना आशीर्वाद स्वरूपी जीत दे कर हमको जीत लिया है-डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार

4आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की ज्वलंत विजय के लिए मान. प्रधानमंत्री जी, मान. मुख्यमंत्री जी व भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को नमन तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं और दोनों विजेताओं को हार्दिक बधाई:ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार

5आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है:दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *