दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ के महनगर स्थित विदिशा पार्क में 8 दिसंबर 2024 को एक निशुल्क बहु-विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने दैनिक इंडियन न्यूज़ को दी। उन्होंने बताया कि आस्था सेंटर फॉर जेरियाट्रिक मेडिसिन, पेलिएटिव केयर हॉस्पिटल, भारतीय वरिष्ठ नागरिक समिति (भावना), स्व. एस.सी. त्रिवेदी मेमोरियल ट्रस्ट, और साउथ एशियन जर्नल ऑफ जेरियाट्रिक मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस शिविर में मरीजों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं और परीक्षण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें शुगर टेस्टिंग (HbAlc और रैंडम), बोन मिनरल डेंसिटी (BMD), यूरोफ्लोमेट्री, थायरॉइड फंक्शन टेस्ट, ईसीजी, हियरिंग एड कंसल्टेशन, न्यूरोपैथी असेसमेंट, फाइब्रोस्कैन, पीएसए टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल, बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस, डाइटीशियन परामर्श, इंसुलिन जागरूकता सत्र, रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT), लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), यूरिक एसिड टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट (HB), डिमेंशिया असेसमेंट, और काउंसलिंग सेवाएं शामिल हैं।
जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, को स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में भाग लें और अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराएं।
इस शिविर को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने जनता और सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की है। यह स्वास्थ्य जागरूकता और समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।