इस्कॉन मंदिर सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ मे दो दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता गौष्ठी में जेपी सिंह को किया गया सम्मानित

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।श्री श्री राधाकृष्ण रमन बिहारी जी ईस्कान मंदिर सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ मे दो दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता गौष्ठी व पं पवन तिवारी प्रसिद्ध भजन सम्राट , मुम्बई के साथ एक भाव पूर्ण संध्या मे श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने श्री पवन तिवारी भजन गायक, श्री वाई के खन्ना प्रसिद्ध व्यापारी ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया।
पूज्य श्रीमान अपरिमेय श्यामदास जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व पट्टिका पहना सम्मान किया। आदरणीय अपरिमेय जी के श्रीमद्भागवत गीता पर विस्तृत सारगर्भित सम्बोधन से उपस्थित भक्तजनों मे ज्ञान चेतना अध्यात्म से अभिसिंचित कर जीवन की सार्थकता,सत्य व परम शक्ति व कर्म विवेचना कर गुरू व गोविंद के महत्व से सभी को आलोकित किया। मानव जीवन के महत्व व उदेश्य पर गीता के सापेक्ष भाव से समीक्षा प्रस्तुति से सभागार आनंद विभोर हो उठा। पं पवन तिवारी ने अपने ओजपूर्ण स्वर से भजनों की प्रस्तुति कर सम्पूर्ण वातावरण को कृष्णमय करते हुए राधा के प्रेम व मीरा की भक्ति से सभी को ओत-प्रोत कर दिया। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने अंतर्मन पटल से आयोजक समिति का आभार व्यक्त किआ।

श्री श्री राधाकृष्ण रमन बिहारी जी ईस्कान मंदिर सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ मे दो दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता गौष्ठी व पं पवन तिवारी प्रसिद्ध भजन सम्राट , मुम्बई के साथ एक भाव पूर्ण संध्या मे श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने श्री पवन तिवारी भजन गायक, श्री वाई के खन्ना प्रसिद्ध व्यापारी ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया।
पूज्य श्रीमान अपरिमेय श्यामदास जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व पट्टिका पहना सम्मान किया। आदरणीय अपरिमेय जी के श्रीमद्भागवत गीता पर विस्तृत सारगर्भित सम्बोधन से उपस्थित भक्तजनों मे ज्ञान चेतना अध्यात्म से अभिसिंचित कर जीवन की सार्थकता,सत्य व परम शक्ति व कर्म विवेचना कर गुरू व गोविंद के महत्व से सभी को आलोकित किया। मानव जीवन के महत्व व उदेश्य पर गीता के सापेक्ष भाव से समीक्षा प्रस्तुति से सभागार आनंद विभोर हो उठा। पं पवन तिवारी ने अपने ओजपूर्ण स्वर से भजनों की प्रस्तुति कर सम्पूर्ण वातावरण को कृष्णमय करते हुए राधा के प्रेम व मीरा की भक्ति से सभी को ओत-प्रोत कर दिया। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने अंतर्मन पटल से आयोजक समिति का आभार व्यक्त किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *