उपजिलाधिकारी मधुबन अशोक कुमार के द्वारा एक दर्जन से अधिक प्रिंटिंग प्रेस का किया औचक निरीक्षण

देवी दयाल सिंह/ दीपक

विशेष संवाददाता, मऊ

डी डी इंडिया न्यूज .

मधुबन , मऊ । विधान सभा चुनाव 2022 की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वहीं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज होता जा रहा है । उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा मधुबन क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक प्रिंटिंग प्रेस का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने विधान सभा चुनाव के लिए किसी भी दल के उम्मीदवार द्वारा होर्डिंग, पोस्टर , बैनर आदि सामग्री के प्रकाशन की सघनता से जांच किया । हालांकि इस दौरान किसी भी दल के उम्मीदवार से संबंधित चुनाव आयोग के निर्देशों के उल्लंघन करनें की सामग्री नहीं मीली । उपजिलाधिकारी ने मधुबन के ललिता प्रिंटिंग प्रेस, अनुकृति प्रिंटिंग प्रेस, शर्मा प्रिंटिंग प्रेस, दुबारी के आंसू प्रिंटिंग प्रेस आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को चेताया कि चुनाव से संबंधित किसी प्रकार की सामग्री के प्रकाशन की पुष्टि होगी तो सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *