डी डी इंडिया न्यूज ब्यूरो
मऊ । खाद्य सामग्री में मिलावट के रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को खाद्य विभाग की टीम मधुबन बाजार में पहुंचकर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सामग्रियों का सेंपलिंग किया। इस कार्यवाई से दुकानदारों मे हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी अरूण कुमार के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम काजू , दाल, सरसों के तेल , मशाला आदि खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं मूल्य बृद्धि कर ग्राहकों को विक्रय किए जानें पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया । इसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम मधुबन, मर्यादपुर, नन्दौर, दुबारी आदि बाजारों से खाद्य पदार्थों की जांच किया । जिसमें मधुबन स्थित रविन्द्र मौर्या के किराने की दुकान पर छापामारी कर मिलावटी काजू एवं मूल्य बृद्धि कर विक्रय किए जाने के अंदेशे को देखते हुए सैम्पलिंग की गई । साथ ही अरहर दाल , मशाला सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों की सघन जांच कर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई करनें के लिए चेताया । विभाग द्वारा लिए गए सेंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि संदिग्ध काजू का सैम्पल लिया गया है। जिसे जांच के लिए राजकीय जन विश्लेषण प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मिलावट पाए जानें पर कारोबारी के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।