
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन संघर्षों की कहानी बनी प्रेरणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा—राज्यपाल का जीवन संकल्प, सेवा और साधना का प्रतीक

राष्ट्रीय सनातन महासंघ अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति को राष्ट्र उत्थान हेतु लिए कई सुझाव, स्वागत में व्यक्त की शुभकामनाएं



दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लेखक मंडल, गणमान्य अतिथि और विविध सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल के जीवन संघर्ष, शिक्षा, समाजसेवा और प्रशासनिक योगदान को अद्वितीय बताते हुए कहा कि “आनंदीबेन पटेल जैसी व्यक्तित्वशील महिलाओं का जीवन देश की बेटियों के लिए मार्गदर्शक बन सकता है।” उन्होंने पुस्तक के लेखक त्रय को भी हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि “राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जीवन संकल्प, सेवा और साधना का प्रतीक है। यह पुस्तक समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है और युवाओं को संघर्ष के साथ आगे बढ़ने की सीख देती है।”
इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की और राष्ट्र उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि “धर्म, संस्कृति और शिक्षा को मजबूत आधार देने वाली नीतियों से ही भारत वैश्विक मंच पर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करेगा।”
जितेंद्र प्रताप सिंह ने उपराष्ट्रपति के लखनऊ आगमन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “देश को ऐसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तित्वों से नई दिशा मिलती है, जो परंपरा और प्रगति को समान महत्व देते हैं।”
कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक त्रय को भी सम्मानित किया गया, जिनके श्रम और शोध ने आनंदीबेन पटेल के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।