दैनिक इंडिया न्यूज,जनपद हारदोई के हरियावां थाने में तैनात दरोगा रामाशीष मुकदमे की धरोओं में हेरफेर करने के लिए धन उगाही का कार्य करते थे।समय- समय पर सुर्खियों में बने रहते थे। कई बार एसपी०,सीओ० से लोग शिकायत किये, लेकिन प्रशासन से कोई मदद के आसार दिखाई नहीं दिये। यहां तक कुछ लोगों ने इनके रिश्वतखोरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अभी भी इंसपेक्टर केके यादव के लिए धरना प्रदर्शन चल रहा है । आज एंटी करप्शन में गिरफ्तार किया उसके फल स्वरुप पीड़ितों ने एंटी करप्शन को आभार व्यक्त किया।
2023-09-25