एक्जिट पोल द्वारा बी जे पी की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

फाइनल रिजल्ट आने पर मनाएंगे खुशियों का त्योहार

केक काट कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी बधाई

लखनऊ।आज एक ऐतिहासिक खुशी में बी जे पी कार्यकर्ताओ ने मीडिया द्वारा एक्जिट पोल आने पर खुशी का इजहार किया सेक्टर के अलीगंज में अनिल कुमार लीगल एडवाइजर और भोला यादव समाज सेवक ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर जीत का केक काटा और राजनाथ सिंह वा उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी केक को सभी में इसका वितरण किया गया ।
भोला यादव वा अनिल कुमार ने सरोकार अखबार के संवाददाता को बताया की ये तो एक्जिट पोल की खुशी थी जब फाइनल रिजल्ट आएगा तो हम खुशियों का त्योहार मनाएंगे इसी संबंध में आज सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने बताया

1अनिल कुमार = आज बी जे पी की इतिहास एक्जिट पोल द्वारा बिजई होने पर राजनाथ सिंह ब सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, बंदन व हार्दिक शुभकामनाएं।

2 भोला यादव= एक्जिट पोल द्वारा बी जे पी की सच्ची नीति ब भ्रष्टाचारियों के मुंह पर तमाचा,,ये बी जे पी की सच्ची जीत है।

3 कैसर जहां = एक्जिट पोल का नतीजा यह बताता है इस जीत में सभी समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसी का का परिणाम है।

4 अमित यादव = एक्जिट पोल ने सभी विरोधियों को सोचने पर मजबूर कर दिया की सबसे पहले देश हित उसके बाद कुछ और यह मोदी जी ने करके दिखाया ।

5,कृष्ण चंद यादव = एक्जिट पोल का निर्णय ही सर्वप्रिय रहता है मोदी जी का सपना नया भारत बनाने का है इसी पर जनता जनार्दन ने अपना समर्थन दिया है।

6 प्रेम यादव= बी जे पी पार्टी जितना कहती उतना करती है एक्जिट पोल भी यही कहता है।

7 अतुल कनौजिया = एक्जिट पोल का नतीजा ऐसा होता है जो की हकीकत में सही होता है बी जे पी सरकार अपने ऐतिहासिक जीत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है । भारत की जनता उनके साथ है।

8 शरद यादव = जीत का निर्णय एक्जिट पोल अपने सर्वे के आधार पर बताता है मीडिया का सर्वे कभी गलत नही होता बस अंको में ऊपर नीचे होता है । अभी 4 तारीख को पूर्ण रिजल्ट आएगा पर मीडिया ने जो बीजेपी को अपने स्तर से जीत का सेहरा पहना दिया उसके लिए भारत की जनता बधाई की पात्र है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *