धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन, मऊ। नगर पंचायत के जल निगम परिसर में सर्दी के मौसम में गोवंश की देखभाल और गौशाला की व्यवस्था जांचने के लिए बने अस्थायी गौ- आश्रय स्थल का निरीक्षण दिन सोमवार को एसडीएम मनोज कुमार तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें कुल 26 गोवंशीय स्वस्थ मिले। यहां के संचालक बृजेश गुप्ता ने बताया कि भूसे के अलावा हरे चारे की भी व्यवस्था है। साथ में पशुओं को ठंड से बचने के लिए समुचित व्यवस्था भी की गई है। पशुओं के लिए पानी का समुचित प्रबंधन भी है। साफ सफाई की व्यवस्था समुचित दिखी। वहीं पशुपालन विभाग की तरफ से उपमुख्य चिकित्साधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय, फार्मासिस्ट श्री प्रकाश सिंह, लिपिक आशीष कुमार, बृजेश गुप्ता,सतेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने संचालक से उपलब्ध संसाधनों की बाबत पूछा। पशुओं की उचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित साफ सफाई व ठंड से बचाव के निर्देश दिए। गौ-आश्रय स्थल पर एसडीएम के आने की सूचना के बाद जिम्मेदार और सजग हुए है।