दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे एसोचैम द्वारा 10वें एमएसएमई पुरस्कार सम्मान वितरण समारोह राकेश सचान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि,अवनीश अवस्थी सलाहकार मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ,आलोक पाठक विशिष्ट आमन्त्रित अतिथि के रूप मे सहभागिता मे रिबन काट कर प्रदर्शनी का विधिवत उद्धाटन किया। उद्धाटन पश्चात देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लगभग 57 आकर्षक स्टालों का विधिवत निरीक्षण कर अतिथियों ने जानकारी प्राप्त कर विशिष्टता व विलक्षण कला की खुले हृदय से प्रशंसा करते हुए जी आई टैगिंग व एमएसएमई प्रोत्साहन हेतू एसोचैम के प्रयासों की सराहना की। विशेष समारोह मे चयनित सफल विशिष्ट उत्पादकों को राकेश सचान मंत्री,अवनीश अवस्थी सलाहकार के करकमलों से ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि राकेश सचान ने अपने सम्बोधन मे ओडीओपी व विशकर्मा सम्मान योजना के महत्व तथा प्रधानमंत्री,मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी सार्थक सारगर्भित प्रयासों की सफलता ने देश व उद्योगों के विकास, निर्यात तथा उन्नयन को नई उंचाई प्रदान करने प्रकाश डाला।जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने आमंत्रित करने हेतू आभार व्यक्त कर त्रीदिवसीय गौष्ठी की सफलता के लिए सफलता की कामना की। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन उद्योग जगत मे नवचेतना सहित नवाचार के लिए प्रेरित करते है ।
2024-03-28