टॉप टेन बच्चों में तीन बच्चे जूनियर हाईस्कूल मधुबन के
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक स्तर की आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक के 47 विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय से तीन बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल मधुबन की शिवानी गुप्ता ने 30 में 28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान दर्ज किया। टॉप टेन सूची में जूनियर हाई स्कूल मधुबन के 3 बच्चों ने अपना स्थान दर्ज किया। लोकया के नितिल मद्धेशिया ने द्वितीय स्थान तथा लौवासाथ के सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र मेडल एवं विज्ञान किट देकर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सम्मानित किया। ब्लॉक स्तर पर चयनित यह 10 बच्चे जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।इन बच्चों को मॉडल तैयार करने के लिए एक हजार रुपये धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में भेजी जाएगी। इससे सामग्री खरीदी जाएगी। वही 50 बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे। इस मौके पर रणंजय प्रताप मल्ल, राज बहादुर सिंह, संजय सिंह, सत्य प्रकाश यादव, आशीष पाण्डेय, मीनाक्षी सिंह, हरिलाल, राधेश्याम पाण्डेय, अनवारूल हक,नूतन राव आदि मौजूद रहे।