धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में मकर संक्रांति का पर्व रविवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कहीं खेलकूद प्रतियोगिता,कहीं सहभोज तो कहीं खिचड़ी पर चर्चा जैसे आयोजनों के माध्यम से लोगों ने एक दूसरे को आस्था के इस पर्व पर बधाई दी। तहसील क्षेत्र के चक बिलायत दरगाह में मां शक्ति सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में एक खेलकूद प्रतियोगिता व खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक सहित विभिन्न खेलकूद से जुड़े क्षेत्र के दर्जनों किशोरों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा टी शर्ट प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल का विशेष महत्व है। शिक्षा मानव को जहां शिक्षित व संस्कारित बनाती है, वहीं खेल उसे समाज का अनुशासित नागरिक बनाने में महती भूमिका निभाता है।
विशिष्ट अतिथि निर्वतमान सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि विलुप्त हो रहे गांव गिरांव के इस खेलों की प्रतियोगिता आयोजित कर आयोजक सुनील राजभर उर्फ मुन्ना प्रधान ने उन्हें पुनर्जीवित करने का काम किया है जो कि एक सराहनीय प्रयास है। अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए।
इस अवसर पर पर शिक्षाविद डा० श्रीकांत पांडेय, दिनेश चंद उर्फ गुड्डू चौधरी, चन्द्रकिशोर पांडेय, जंगशेर बहादुर राणा, वीरेंद्र यादव, चंद्रकांत मौर्य, कैलाश राजभर, अंकित राय, विजय प्रकाश यादव, शम्भूनाथ राजभर, अमीश राजभर, पब्बर यादव, रामपुकार, मखडू राजभर आदि मौजूद रहे।
जंगशेर बहादुर राणा के संचालन में चले इस कार्यक्रम में आयोजक सुनील राजभर उर्फ मुन्ना प्रधान ने अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान करते हुए सभी आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।