धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नगर पंचायत के नहर रोड स्थित इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल का बुधवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अध्यापक कक्षाओं में पढ़ाते हुए पाए गए। सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहे। बुधवार सुबह 9 बजे खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह सबसे पहले कक्षा-आठ में पहुंचे जहां शिक्षक वकील सिंह अंग्रेजी विषय पढ़ाते हुए मिले। वह चार छात्रों को खड़ा करके अंग्रेजी का पाठ पढ़वाए। जिसे बच्चों ने ठीक प्रकार से पढ़कर सुनाया। उसके बाद गणित में ए की घात शून्य का मान पूछे। जिसका जबाव कुछ बच्चों ने ही दिया। फिर चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज का सूत्र, दोनो में अंतर पूछा। जिसका जबाव कुछ बच्चों ने दिया। वही कुछ बच्चों का जबाव नहीं मिलने पर शिक्षक की भूमिका में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को समझाया। उसके बाद शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर, एमडीएम रजिस्टर, छात्र उपस्थिति की जांच किया। नामांकन 326 के सापेक्ष 225 बच्चों की उपस्थिति रही। छात्र संख्या कम होने पर प्रधानाध्यापक को अभिभावकों से संपर्क करते हुए छात्र संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी कक्षाओं का निरीक्षण करने के उपरांत अध्यापकों से जिन बच्चों की सीखने की क्षमता कम है, उन पर विशेष ध्यान देने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के सभी कक्षाओं के ऐसे कमजोर छात्रों की एक सूची तैयार कर ली जाए और ऐसे छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त समय देकर पढ़ाया जाए। जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे है उनके अभिभावकों से संपर्क करके शत-प्रतिशत उपस्थिति होनी चाहिए। प्रत्येक अध्यापक पाठ पढ़ाकर छात्रों से पुनरावृत्ति कराए और अगले दिन उसी पाठ के मुख्य-मुख्य अंश, छोटे-छोटे प्रश्नों के रूप में छात्रों से पूछकर उन्हें पाठ याद कराए। मिड-डे मील साफ-सफाई के साथ गुणवत्ता युक्त तैयार करके ही छात्र छात्राओं को परोसा जाए। उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को संतोषप्रद बताया।
2023-02-15