धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। खंड शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश ने बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति,वेतन विसंगति आदि अपनी मांगों को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा अधिकारियों द्वारा समस्त विभागीय कार्यों एवं विभागीय योजनाओं को समय से पूर्व किए जाने के लिए शासन विभाग के मंशा के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से कार्य किया जा रहा है । लेकिन कुछ समय से खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से गलत सूचनाएं प्रसारित कर खंड शिक्षा अधिकारियों के मनोबल को हतोत्साहित किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग की वर्षों से लंबित समस्याओं जैसे पदोन्नति वेतन विसंगति आदि का निस्तारण न कराकर विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन बैठको, सोशल एवं प्रिंट मीडिया पर नकारात्मक निर्देशों द्वारा अपमानजनक तरीके से हतोत्साहित किया जा रहा है। जिसके कारण कार्य क्षेत्र में विभागीय अनुशासन बनाए रखने में अत्यंत ही असहज स्थिति उत्पन्न हो रही है। बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित वर्ष 1988 और 1995 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों की न तो अब तक कोई पदोन्नति की गई, नहीं विभाग द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई की गई। इस विसंगति के कारण अधिकांश खंड शिक्षा अधिकारी मूल पद से ही सेवानिवृत्त होने पर अत्यंत हतोत्साहित एवं हीन भावना से ग्रस्त है। खंड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति अविलंब कराई जाए। साथ ही चेताया कि इनकी मांगो पर विचार न किया गया तो 17 अप्रैल को संघ एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर रहेगा। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामपाल, उपाध्यक्ष राम प्यारे राम, महामंत्री संजीव कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
2023-04-06