डीडी इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मधुबन , मऊ । मधुबन तहसील अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मधुबन व दरगाह में खाद्य सुरक्षा टीम के साथ उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने मधुबन व दरगाह में होली पर्व के मद्देनजर मिठाई व किराना की दुकानों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने सैंपल जांच भी किया। जहां एक्सपायरी सामान पाए जाने पर नष्ट भी कराया। वहीं खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले सक्रिय हो गए हैं। पनीर,दूध , खोया मिठाइयों में मिलावट न की जा सके। इसके लिए खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानदारों को मिलावट न करने की चेतावनी दी। दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा टीम उप जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि आगामी त्यौहार होली पर अगर कोई दुकानदार मिलावटी खाद्य सामग्री बेचता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कोई भी दुकानदार बिना रजिस्ट्रेशन के कोई कारोबार न करें। नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह तो मेरा रूटीन निरीक्षण हैं। आगे से मिलावटी खाद्य समान बेचने व मिलने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान बाजार की कई दुकानें बंद हो गई । और दुकानदार व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर हो गए। उन्होंने मिठाई की दुकानों खोया,किराना,तेल की दुकानों, चक्की व स्पेलर पर जाकर हिदायत दी। किसी भी खाद्य सामग्री में लोग मिलावट कतई न करें।
2022-03-14
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.