धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र में अधिक कीमत पर यूरिया विक्रेताओं को यूरिया के साथ जिंक व अन्य रासायनिक उर्वरक किसानों को बेचनें के लिए बाध्य किया जा रहा है। यदि यूरिया के साथ अन्य रासायनिक उर्वरक खरीदने के लिए किसानों को बाध्य किया गया तो दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने शुक्रवार को देर शाम को कहा। उन्होंने कहा कि सभी होलसेलर विक्रेता यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी कंपनी डीलर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालेगा तथा डीलर भी किसी भी प्रकार का दबाव किसानों पर न डालें। किसी भी कीमत पर बाजार में यूरिया ब्लैक में न बिके तथा यूरिया के साथ कोई अन्य रासायनिक उर्वरक टैग कर किसानों को खरीदने के लिए बाध्य न किया जाए। सभी प्राइवेट यूरिया विक्रेता की दुकानों पर यूरिया का रेट बोर्ड एवं स्टॉक बोर्ड भी लगे। उन्होंने कहा कि यूरिया का रेट साधन सहकारी समिति एवं प्राइवेट दुकानों पर एक होने के कारण किसानों की भीड़ को देखते हुए किसानों को प्राइवेट दुकानों से क्रय करने के लिए प्रेरित करें। रिटेलर को निर्देशित किया जाए कि किसी भी कीमत पर ओवर रेटिंग, रासायनिक उत्पादों की टैगिंग न करे।