दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।आज हार्नर कालेज के प्री नर्सरी के नन्हें बच्चे पर्यावरण से भिज्ञ होने के लिए ई पार्क महानगर विस्तार मे भ्रमण पर आए। इन छोटे छोटे विद्यार्थीयों ने खेल खेल मे पार्क मे लगे फूलों का नजदीक से अवलोकन करते हुए हमारे लिए उपयोगी व मनभावन रंगो के विभिन्न प्रकार के पुष्पों,वृक्षों,पंक्षियों,तितलियों से परिचित होते हुए लघु खेलों का आनन्द लिया।इस अवसर पर श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने समस्त उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, जीवन मे पुष्पों के महत्व तथा वृक्षों की उपयोगिता पर सरल शब्दों मे सहज वातावरण मे आत्मीयतापूर्ण ढंग से संवाद स्थापित कर खेल – खेल मे आलोकित किया।इस अवसर पर हार्नर कालेज की शिक्षिकाएं श्रीमती उर्सिला बानो,श्रीमती मानसी श्रीवास्तव, श्रीमती हिना शुक्ल व सुश्री सृष्टि चौरसिया ने बच्चों को विभिन्न खेलों के साथ साथ पुष्पों के रंगों व नामों से परिचित कराते हुए सरल प्रश्नोत्तर से ज्ञान के साथ-साथ सामूहिक व्यहवार से हर्षोल्लास के महत्व से परिचित कराया। इस अवसर पर जे पी सिंह जी ने बच्चों से सरल प्रश्नोत्तर किए जिसका सभी बच्चों ने उल्लास सहित उत्तर दिया।समस्त प्रतिभागी बच्चों ने अपनी आयु के अनुसार खेल-कूद सहित विभिन्न प्रश्नोत्तरी आदि मे सहभागिता करते हुए ज्ञान व आनन्द प्राप्त किया।
2023-03-24